Le Aaunga Lyrics In Hindi
आसान नहीं है कहना
तेरे बिना मैं रह पाऊंगा
सच में मैं मर जाऊंगा
सच में मैं मर जाऊंगा
एक पल की दूरी
तुझसे नहीं मैं सह पाऊंगा
तेरे बिना रुक जाऊंगा
तेरे बिना रुक जाऊंगा हो
एक घर नया बसा के
रख लूं तुझे छुपा के
दुनिया से तुझे चुरा के
ले आऊंगा
चाहे ज़मीन उठा के
चाहे आसमान गिरा के
सितारों से तुझे सजा के
ले आऊंगा
तेरे सिवा अब ना गुज़ारा मेरा वे
जीने का जुनून तू सहारा मेरा वे
मरके भी पास रहूंगा तेरे मैं
सोनिया हाँ हो
पलकों पे रखता हूँ तुझको सजा
तू ही तो है मेरे जीने की एक वजह
तेरा हूँ मैं तेरा ही रहूंगा सदा
माहिया
तेरे बिना
लागे नहीं मेरा दिल यारा
सांसों पे तेरा ही नाम है
तू शाम है सुबह का तू तारा
रहे दूर जो तू जाके
सर सामने झुका के
फिर से तुझे माना के
ले आऊंगा
शिकवे सभी भूला के
नए रास्ते बना के
दिल में तुझे बसा के
ले आऊंगा
आसान नहीं है कहना
तेरे बिना मैं रह पाऊंगा
सच में मैं मर जाऊंगा
सच में मैं मर जाऊंगा
एक पल की दूरी
तुझसे नहीं मैं सह पाऊंगा
तेरे बिना रुक जाऊंगा
तेरे बिना रुक जाऊंगा हाँ
एक घर नया बसा के
रख लूं तुझे छुपा के
दुनिया से तुझे चुरा के
ले आऊंगा
चाहे ज़मीन उठा के
चाहे आसमान गिरा के
सितारों से तुझे सजा के
ले आऊंगा