दुआ Lyrics In Hindi
सीखा था चलना यहाँ
थामे उंगली को तेरी
तेरे साये में रहे सदा
कैसे तुझको दूँ दगा
तेरे साये में रहे सदा
कैसे तुझको दूँ दगा
जिस रब से रहमत मेरी
ली तुमने यूँ सदा
मांगी है तेरे लिए
उस रब से एक दुआ
मांगी है तेरे लिए
उस रब से एक दुआ
संग तेरे रात दिन
न जी सकूं तेरे बिन
मुझे रिश्तों पे जो यकीन
वो तुझसे है मिला
मांगी है तेरे लिए
उस रब से एक दुआ
मांगी है तेरे लिए
उस रब से एक दुआ
गोदी में लेके घूमा था
लहरों से डटके लड़ा था
कैसे भूल जाऊँ तुझे
तुझि से जुड़ी है सारी
तुझि तक गयी है सारी
बाबा तेरे पाँव तले
गोदी में लेके घूमा था
लहरों से डटके लड़ा था
कैसे भूल जाऊँ तुझे
तुझि से जुड़ी है सारी
तुझि तक गयी है सारी
बाबा तेरे पाँव तले
दे दे सज़ा तू
यूँ बेवजह तू
बस मुझसे दूर न तू जा
करवट बदलते
ढूँढ़ू मैं तुझको
सुना सा मेरा जग रहा
चलूं मैं कैसे
दो कदम बता
है तेरे बिन थम गया समा
मैं जियूँ कैसे
तेरे बिन यहाँ तू बता
हो मामूली सी चोट भी अगर
सीने से लेके गोद में पकड़
क्यों है ये सारे
बोल बेअसर अब यहाँ
संग तेरे रात दिन
न जी सकूं तेरे बिन
कुदरत से लड़के तुझे
रख लूँ मैं यूँ सदा
मांगी है तेरे लिए
उस रब से एक दुआ
मांगी है तेरे लिए
उस रब से एक दुआ