छोटो सो मेरो मदन गोपाल Lyrics In Hindi
तुझ पर वारी वारी जाऊँ
एक नहीं सौ बारी जाऊँ
मेरा बचपन लौट के आया
मैं तेरे बलिहारी जाऊँ
उंगली पकड़ के चलूँ तेरी ही चाल
उंगली पकड़ के चलूँ तेरी ही चाल
छोटो सो छोटो सो
छोटो सो मेरो मदन गोपाल
छोटी छोटी गैया छोटे छोटे ग्वाल
छोटो सो मेरो मदन गोपाल
छोटी छोटी गैया छोटे छोटे ग्वाल
छोटो सो मेरो मदन गोपाल
गैया मुरली जमुना गोपी
तू जो ना होता तो
ये भी ना होती
मेरी गोद में खेल रहा तू
सीप में जैसे खेले मोती
मैं तेरी मैया हूँ तू मेरा लाल
मैं तेरी मैया हूँ तू मेरा लाल
छोटो सो छोटो सो
छोटो सो मेरो मदन गोपाल
छोटी छोटी गैया छोटे छोटे ग्वाल
छोटो सो मेरो मदन गोपाल
छोटी छोटी गैया छोटे छोटे ग्वाल
छोटो सो मेरो मदन गोपाल
साँवरी सूरत पर सब रीझें
नैना चमके जैसे हीरे
फींके हैं वो दिन वो रैना
जो तुझको बिन देखे बीते
तुझसा ना कोई तू अपनी मिसाल
तुझसा ना कोई तू अपनी मिसाल
छोटो सो छोटो सो
छोटो सो मेरो मदन गोपाल
छोटी छोटी गैया छोटे छोटे ग्वाल
छोटो सो मेरो मदन गोपाल
छोटी छोटी गैया छोटे छोटे ग्वाल
छोटो सो मेरो मदन गोपाल
धरती से आकाश मिला दूँ
तुझको जो मैं ढूंढ न पाऊँ
माँ का मन कैसा होता है
मैं तुझको कैसे समझाऊँ
मैया के मन का तू जाने ना हाल
मैया के मन का तू जाने ना हाल
छोटो सो छोटो सो
छोटो सो मेरो मदन गोपाल
छोटी छोटी गैया छोटे छोटे ग्वाल
छोटो सो मेरो मदन गोपाल
छोटी छोटी गैया छोटे छोटे ग्वाल
छोटो सो मेरो मदन गोपाल